संदेश

द्वारका यात्रा

प्रथम दिवस यह द्वारका यात्रा हमने अपने गांव सरनू चिमनजी जिला बाड़मेर राजस्थान से करने की बनाई। 10 मार्च 2021 की रात को 4 बजे राहुल सारण अपनी स्कार्पियो गाड़ी लेकर मेरे पास मेरे घर आए । इस यात्रा के लिए हमारे यहां घर वालों से छिपकर निकलना पड़ता है, गाड़ी में राहुल के पिताजी श्री रामचन्द्र जी सारण, धर्माराम जी सारण व चुनाराम जी मेगवाल थे। आगे जाने पर देवाराम मुढ़ण व हनुमान राम मुढण को साथ लिया व सरनु पनजी से भल्ला राम मूढण भी साथ हो लिए ,मै मोटाराम मुढण सहित आठ यात्री हुए, सुबह पांच बजे भल्ला राम के घर से चाय पीकर द्वारका यात्रा को प्रस्थान किया। दोपहर को 11 बजे राधनपुर से आगे टोल टेक्स के पास चाय नाश्ता करने रूके चाय नाश्ता करने के बाद चलने लगें तो देखा कि गाड़ी का पिछला पहिया पन्चर है पन्चर बनवाकर वहां से चले। किन्तु कुछ समय बाद फिर हवा कम हो गई । आगे सामख्याली से पहले दोपहर का भोजन किया। पहले भुज तरफ कोटेश्वर महादेव मंदिर, नारायण सरोवर, आशापुरा माता नो मढ आदि के दर्शन करने की मेरी इच्छा थी, किन्तु समयाभाव के कारण सभी ने प्रोग्राम बदलदिया । दोपहर बाद शाम 4 बजे टंकारा पहुंचे टायर ने परे